कई खूबसूरत स्थानों का कर सकते हैं भ्रमण
अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी के द्वारा दिए जा रहे टूर पैकेज का लाभ उठाकर कई खूबसूरत स्थानों का भ्रमण कर सकते हैं। इन टूर पैकेज का इस्तेमाल कर यात्री देश विदेश की यात्रा करते हैं। आप भी इसके जरिए यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं। यह टूर पैकेज समय समय पर निकाला जाता है जहां आप आसानी से किफायती कीमत में यात्रा कर सकते हैं।
इस बात आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि SOUTH CANARA TEMPLE TOUR (SZBG11B) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
कितने दिन का होगा पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 6 दिनों और 5 रातों का होगा। इसकी शुरुवात 07.12.2023 से होने वाली है। यात्रा के लिए Economy क्लास में सफ़र के लिए INR 11,750 /- या INR 11,050 /- और Comfort क्लास में सफर के लिए INR 19,950 /- या INR 19,150 /- का भुगतान करना होगा।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
इस दौरान यात्रियों को Udupi – Sri Krishna Temple, Kollur – Moogambika temple, Mrudeshwara temple, Sringeri और Horanadu temple में दर्शन कराया जायेगा।
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1729071164130271503?t=wv5ZTa3A2l4pUsG0WkTcfw&s=08