Hyundai Exter: हुंडई कंपनी ने हाल ही में भारत के अंदर अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लांच किया, बजट सेगमेंट में होने के कारण हुंडई की इस गाड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और दानादन खरीद भी रहे हैं। भारत में यह गाड़ी टाटा मोटर्स की पंच को कड़ी टक्कर दे रही है, अब इस गाड़ी ने बुकिंग के मामले में नया माइलस्टोन पूरा किया है।
Hyundai Exter: 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हुई
जब से यह गाड़ी भारत में लांच हुई है तब से लेकर इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई है। भारत में यह गाड़ी जुलाई 2023 वाले महीने में लांच हुई थी इंट्रोडक्टरी प्राइस 6 लाख रुपए में और अब इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 6.35 लाख रुपए से शुरू होती है।
दमदार और रगेड एसयूवी लगती है
लुक्स के मामले में ये यह गाड़ी दमदार और रगेड एसयूवी लगती है और इसके साथ ही इसमें एक्सक्लूसिव फीचर भी ऑफर किए गए हैं जैसे डैशकैम और एक्सटीरियर में सनरूफ, इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग मिलते हैं।