कंपनियों पर की गई कार्यवाही
संयुक्त अरब अमीरात में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कई कंपनियों पर कड़ी कार्यवाही की गई है। मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में Ministry of Human Resources and Emiratisation ने Emiratisation regulations का उल्लंघन करने वाले 113 प्राईवेट कंपनियों को लोक अभियोजन रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 98 private companies ने नागरिकों को नकली Emiratisation पोस्ट पर अप्वाइंट कर रखा था और बाकी 15 कंपनियों ने गलत तारिक से टारगेट को पूरा किया था।
Emiratisation targets का उल्लंघन करने वाले आरोपी कंपनियों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही
जांच कर रहे हैं अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Emiratisation targets का उल्लंघन करने वाले आरोपी कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उल्लंघन करने वाली कम्पनियों पर Dh100,000 का जुर्माना भी लगाया जा रहा है। कहा गया है कि कंपनियों को लोक अभियोजन भेज दिया गया है।इस तरह के मामले में जांच जारी है।