डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा ड्राइवर UPI पेमेंट फैसिलिटी रहा है. आप इसका इस्तेमाल सब्जी लेने से लेकर कर लेने तक में करते रहते हैं. इसके उपयोग से देश भर में डिजिटल ट्रांजेक्शन को सबसे ज्यादा बढ़ावा मिला है. लेकिन अब इस पूरे पेमेंट व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.
अभी तक महज इस प्रकार से होता है डिजिटल यूपीआई पेमेंट.
मौजूदा समय में UPI LITE पर ₹500 तक के पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार के Pin या ओटीपी की जरूरत नहीं होती है. यह छोटे पेमेंट को आसान और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है.
ठीक इससे ऊपर के पेमेंट के लिए यूपीआई एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए लोगों को अपना बैंक खाता के साथ बनाया हुआ यूपीआई पिन का इस्तेमाल करना होता है।
बदल रहा है अब पूरा UPI पेमेंट सिस्टम।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब इस पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। नए नियम के अनुसार अगर आप यूपीआई के माध्यम से पहली बार किसी भी व्यक्ति या दुकानदार को ₹5000 से ज्यादा का भुगतान करने का प्रयास करेंगे तो उससे पहले आपको यूपीआई पिन के साथ वेरिफिकेशन कॉल या फिर एसएमएस का जवाब देना होगा।
2 टू स्टेप वेरिफिकेशन के बाद ही पेमेंट दूसरे खाते में ट्रांसफर की जाएगी अन्यथा पेमेंट बीच में ही कैंसिल कर दिया जाएगा। यह नहीं व्यवस्था डिजिटल पेमेंट में हो रहे धोखाधड़ी के ऊपर कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है।
हालांकि एक बार आपने किसी को वेरीफाई करके ऐड कर लिया फिर उसे पर आप सामान्य तौर के पेमेंट व्यवस्थाएं का उपयोग कर सकेंगे।