बैंक ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में किया बदलाव
बैंक के द्वारा समय समय पर ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार Bank of India ने भी अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दर में बदलाव किया है। Bank of India एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई ब्याज दरें 1st December, 2023 से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने जनरल ग्राहकों के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी की है।
बैंक ने 2 करोड़ और 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ से कम तक के फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने 2 करोड़ से कम के फिक्स डिपॉजिट पर ग्राहकों के लिए 1 नवंबर को ही ब्याज दरों में बदलाव किया था।
अब कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बताते चलें कि अब 46 दिन से लेकर 90 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 5.25% ब्याज दर, 91 days से लेकर 179 days के टेन्योर पर ग्राहकों को 6.00%, 180 days से लेकर 210 days” के टेन्योर पर 6.25%, और 211 days से लेकर एक साल से कम के tenure पर 6.50% और एक साल के टेन्योर पर 7.25% p.a के ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।