BOB ने लॉन्च किया नया अकाउंट
Bank of Baroda ने नए तरह का अकाउंट लॉन्च किया है। मिली जानकारी के अनुसार Bank of Baroda ने सेविंग और करेंट अकाउंट के लिए BOB Parivar Account को लॉन्च किया है। “BOB Ke Sang Tyohaar Ki Umang” के तहत इसे लॉन्च किया गया है। इसके तहत एक परिवार के सभी सदस्य का अकाउंट को एक परिवार के अंदर खोला जाएगा।
इसके तहत परिवार को कई तरह के फायदे दिए जायेंगे। BOB Parivar Account segment में सभी इंडिविजुअल फैमिली मेंबर्स को सभी रकम के आधार पर फायदा दिया जायेगा। सभी अकाउंट में individual Quarterly Average Balance को मेंटेन करने की जरूरत नहीं है।
क्या है इस अकाउंट में निवेश की शर्तें?
BOB Parivar Savings Account में निवेश के लिए एक ही परिवार का होना जरूरी है। इसके लिए एक ही परिवार के न्यूनतम 2 और अधिकतम 6 सदस्य तक निवेश कर सकते हैं। इस अकाउंट में spouse, parents, children, parents-in-law, daughter-in-law, या son-in-law को भी शामिल किया जा सकता है।
इस अकाउंट को Diamond, Gold, और Silver के आधार पर तीन वेरिएंट में बांटा गया है। Diamond वेरिएंट के लिए ग्राहक को Quarterly Average Balance को 5 लाख या इससे अधिक रखना होगा। गोल्ड के लिए 2 लाख या इससे अधिक और सिल्वर के लिए 50 हज़ार या इससे अधिक रहना चाहिए।