आसानी से रेंट पर ले सकते हैं वाहन
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप कुछ समय के लिए वाहन चला कर यात्रा करना चाहते हैं तो आप आसानी से ‘hourly vehicle rental’ service का लाभ उठा सकते हैं। इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सारी कंपनियां Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा मान्यता प्राप्त होती हैं।
RTA के द्वारा बुक किए गए इन सेवाओं में कई तरह के लाभ मिलते हैं। इस सेवा में वाहन चालक को fuel, parking या insurance के बारे में किसी भी तरह की बात को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होती है।
कितने देर तक कर सकते हैं रेंट?
दुबई की Roads and Transport Authority (RTA) ने तीन कंपनियों को यह सेवा प्रदान करने की अनुमति दी है। इनमें Udrive, eKar और Yaldi शामिल हैं। कोई भी व्यक्ति जो कार को रेंट करना चाहता है वह कार को ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे के लिए रेंट कर सकता है। शुल्क का भुगतान प्रति मिनट या प्रति दिन के हिसाब से करना होता है।
इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जैसे कि UAE residents के लिए वैध Emirates ID और driving licence और टूरिस्ट के लिए वैध पासपोर्ट कॉपी और Valid driving licence या international driving permit लेना होगा।