प्रवासियों के लिए आसान हुई राह
संयुक्त अरब अमीरात में Gulf Cooperation Council (GCC) tourist visa के आ जाने से प्रवासियों के लिए कोई तरह की मुश्किलों का समाधान मिल गया है। यह वीजा स्टाइल करीब Schengen tourist visa की तरह है जिसकी मदद से प्रवासी किसी भी खाड़ी देश में यात्रा कर सकते हैं।
ओमान में हुई जीसीसी मंत्रियों की 40सवीं बैठक में इस बात की घोषणा की गई है।
इन लोगों के लिए राहत
ऐसी यात्री जिनके परिवारजन एक से अधिक खाड़ी देश में रहते हैं। उनके लिए यह वीजा काफी चीजों को आसान कर देगा क्योंकि वह एक ही वीजा से सभी से मिल पाएंगे और अलग-अलग देश के वीजा की व्यवस्था को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा ऐसी यात्री जो एक ही यात्रा में कई खाड़ी देशों की यात्रा करते हैं उन्हें किसी भी तरह से अलग अलग वीजा को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा।
यानी कि इस एक वीजा की मदद से यात्री UAE, Saudi Arabia, Bahrain, Qatar, Oman और Kuwait में आसानी से यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस वीजा से संबंधित फाइनल डिटेल आनी बाकी है लेकिन यात्री इसे लेकर बेहद उत्सुक हैं।