हाल ही में शिक्षकों की हुई है नियुक्ति
बिहार में हाल ही में शिक्षा की नियुक्ति हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में नियुक्त हुए शिक्षकों के संबंध में एक नई जानकारी सामने आ रही है। इस जानकारी में यह बताया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित 100 से अधिक शिक्षकों ने 48 घंटे के अंदर ही इस्तीफा दे दिया है। अचानक से इतनी संख्या में आए इस्तीफे से सभी हैरान हैं।
बताते चलें कि यह भी कहा गया है कि इस्तीफा देने वालों में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के ही हैं। कुल मिलाकर करीब 100 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। कई स्थानों पर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। समस्तीपुर जिले के 30 शिक्षकों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। वहीं मुज्जफरपुर के भी 17 शिक्षकों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।
शिक्षक आखिर क्यों दे रहे हैं इस्तीफा?
मीडिया रिपोर्ट के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इन नवनियुक्त शिक्षकों की नौकरी केंद्रीय विद्यालय सहित अलग अलग विभागों में भी लग गई है। यही कारण है कि वे वह इस नौकरी को छोड़कर जा रहे हैं।