भारत की बड़ी दिग्गज कंपनी टाटा ग्रुप अब आईफोन निर्माण को एक और नया आयाम अपने देश में देने जा रही है. भारत में शुरू हो चुके आईफोन निर्माण के बाद अब एक और नया अध्याय टाटा ग्रुप अपने साथ जोड़ रही है.
भारत में एप्पल के उत्पादन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए टाटा ग्रुप आईफोन के लिए नया असेंबली प्लांट होजर में बनाने का फैसला किया है. इस नए प्लांट में आईफोन के मौजूदा एडिशन और आने वाले एडिशन की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी.
आपके यहां बताते चले कि इस बार आने वाले आईफोन 15 में मेड इन इंडिया का टैगलाइन लग चुका है. टाटा ग्रुप के इस नए कदम से एप्पल इंडिया प्रोडक्शन को एक नया बूस्ट मिलेगा तथा वही देश में मेड इन इंडिया कैंपेन को भी नया ताकत मिलेगा.
इससे पहले आईफोन अधिकांश रूप से चीन में मैन्युफैक्चर हो रहे थे लेकिन देश में बदले वैश्विक स्ट्रेटजी के तहत आईफोन अब भारत में निर्मित हो रहे हैं और यहां पर निर्मित किए गए आईफोन तथा एप्पल के अन्य प्रोडक्ट आप विदेश में एक्सपोर्ट भी किया जा रहे हैं.
इसे सीधे तौर पर भारत के नए विकास के अध्याय के रूप में देखा जा सकता है. ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार इस असेंबली लाइन में 50000 नए वर्कर काम करेंगे और यह पूरा का पूरा साइट 12 से 18 महीने में संचालित हो जाएगा.
आपको जानकर खुशी होगी कि इतना ही नहीं टाटा ने एप्पल के साथ पार्टनरशिप करके भारत भर में 100 रिटेल आउटलेट भी खुलेगी जिस पर केवल एप्पल के उत्पादक बिकेंगे.
बहुत जल्द टाटा एप्पल की एक्सक्लूसिव सेलिंग पार्टनर भी बन जाएगी और देश भर में टाटा एप्पल रिटेल आउटलेट्स देखने को मिलेंगे. जहां कंपनी के द्वारा निर्मित की गई आईफोन और कंपनी के द्वारा ही सेल विंडो एक जगह होगी