एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और पहाड़गंज को बम से उड़ाने की दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस को यह धमकी बुधवार दोपहर 12.20 बजे मिली थी। आरोपी के द्वारा यह फोन कॉल दिल्ली पुलिस को किया गया था और फिर इन दो स्थानों को बम से उड़ानें की धमकी मिली है।
पुलिस अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि बुधवार दोपहर 12.20 बजे एक कॉल आई थी जिसमें आरोपी ने इन दो स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
आरोपी की पहचान की गई
बताते चलें कि पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की पहचान कर ली है। आरोपी नजफगढ़ का रहने वाला है। तेजपाल सोलंकी नामक आरोपी के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 336/505/182 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।