RTA ने की ट्रक बैन की घोषणा
दुबई के Roads and Transport Authority (RTA) ने अमीरात के Nad Al Sheba Reserve के रोड पर ट्रक बैन की घोषणा की है। इस बैन के दौरान भारी वाहन जैसे कि ट्रैकों को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। दिसंबर 2023 में इस नियम को लागू किया गया है ताकि कई इलाकों में बिना किसी परेशानी के डेवलपमेंट का काम किया जा सके।
बताते चलें कि Nad Al Sheba में RTA ने कंपनियों को भारी वाहनों को दूसरे रूट से ले जाने की अपील की है। सभी कंपनियों समेत वाहन चालकों को इन नियमों के पालन की अपील की गई है।
आवश्यकता पर लेना होगा परमिट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कंपनियों को आवश्यकता के आधार पर परमिट लेना होगा। ट्रक के वाहन चालकों को प्रतिबंधित रोड पर वाहन चलाने के लिए mobility permit प्राप्त करना होगा। जो भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ उल्लंघन टिकट दिया जायेगा। इसके अलावा सड़क पर हर तरह के यातायात नियमों का पालन करना होगा।