कामगारों को स्किल टेस्ट के बाद मिलेगी नौकरी
सऊदी में नौकरी पर जाने वाले कामगारों के लिए सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी दी गई है कि कर्मचारियों को उनके स्किल के आधार पर ही नौकरी दी जाएगी। लेबर अधिकारियों के द्वारा करीब 160 देशों में vocational verification programme का विस्तार किया जाएगा। इस प्रोग्राम की मदद से कामगारों की स्किल टेस्ट की जायेगी और लेबर मार्केट में रेगुलेट किया जायेगा।
बताते चलें कि अभी फिलहाल यह प्रोग्राम 62 देश में लागू किया गया है। इस प्रोग्राम की मदद से कामगारों की स्किल की टेस्टिंग की जाएगी।
कामगारों के स्किल की जांच की जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार Ministry of Human Resources ने विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस प्रोग्राम को लॉन्च किया है। कामगारों के वीजा के लिए उन्हें अपने देश में टेस्ट पास करना होगा। Ministry of Human Resources के Vocational Accreditation Programme के हेड Nawaf Al Ayadi ने कहा है कि plumbing, electricity आदि काम करने वाले कामगारों का टेस्ट लिया जाएगा।
बताया गया है कि यह टेस्ट अब तक 62 देशों में लागू हो रहा था जो कि अब 160 देशों में लागू किया जाएगा।