बैंक ने गलती से रकम को कर दिया था ट्रांसफर
UCO Bank ने नवंबर में कई खातों में गलती से Rs 820 crore की रकम को ट्रांसफर कर दिया था। सोमवार को Union Minister of State for Finance ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि नवंबर में यूको बैंक के द्वारा गलती से Rs 820 crore को अलग अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया था। उन्होंने बताया है कि इन पैसों में से बैंक ने कुल Rs 705.31 करोड़ रिकवर कर लिया है।
बताते चलें कि बैंक ने इन रकम को 41,000 UCO Bank accounts में गलती से ट्रांसफर कर दिया था। बैंक के IMPS payment channel में तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ था।
बैंक ने दर्ज कराई थी शिकायत
बताते चलें कि इस मामले में 15 नवंबर को UCO Bank ने Central Bureau of Investigation (CBI) में अपने दो सपोर्ट इंजीनियर सहित कई लोगों के लिए खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सीबीआई के द्वारा वेस्ट बंगाल और कर्नाटक के कई इलाकों में जांच की जा रही है।