कई परमिट सेवाओं को किया गया रद्द
अबू धाबी में अधिकारियों के द्वारा कई फूड ट्रक की परमिट सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार social media platform X पर जारी की गई एडवाइजरी में यह कहा गया है कि Abu Dhabi city में फूड ट्रक के लिए परमिट जारी करने या रिन्यूअल करने पर पाबंदी लगा दी जाएगी।
इन पार्किंग परमिट के रिन्यूअल सेवा की पाबंदी को अगले नोटिस तक के लिए लागू कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में हर तरह से फूड ट्रक चालकों को नियमों का पालन करना जरूरी है।
सभी से नियमों के पालन की अपील की गई है
विंटर सीजन में लोग बाहर एंजॉय करते हैं और फूड ट्रक को अच्छे खासे ग्राहक मिल जाते हैं। पीक सीजन के दौरान नियमों का पालन करना जरूरी है। Abu Dhabi Municipality के द्वारा का बात की जानकारी दी गई है कि सभी फूड ऑपरेटर्स को नियमों का पालन करना चाहिए। उन्हें तब तक वाहन पार्क करने की अनुमति नहीं है जब तक वह ग्राहक को खाना सर्व नहीं कर रहे हों।