भारत से चौकाने वाला मामला आया सामने
भारत में एक ऐसा मामला सामने आया है जो कि चौकाने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर 100 से अधिक यात्री फंस गए थे क्योंकि पायलट ने आगे जाने से मना कर दिया था। पायलट ने फ्लाईट टाइमिंग के आधार पर इस बात को कहा था।
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10 एयरक्राफ्ट के पायलट ने Flight Time Delay Limitation (FTDL) rule के आधार पर विमान को आगे के जाने से मना कर दिया था। इस कारण 116 यात्री Jaipur International Airport पर फंस गए थे। Directorate-General of Civil Aviation (DGCA) के द्वारा ही FTDL नियम लागू किया गया है ताकि पायलट को आराम मिल सके।
क्यों विमानों को किया गया फायवर्ट?
करीब 10 विमानों को डायवर्ट किया गया था। इनमें से दो इंडिगो, 5 एयर इंडिया, 1 Vistara और 2 Alliance Air के विमान थे। घने कोहरे के कारण इन विमानों को डायवर्ट किया गया था। लेकिन बाद में पायलट ने विमानों को आगे के जाने से मना कर दिया था।