हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बताया गया है कि Indian budget airline IndiGo ने fuel charges को हटाने का फैसला लिया है। एयरलाइन ने यह फैसला लिया है कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाईट से fuel charges को हटा लिया है। यह नियम गुरुवार से लागू हो गया है।
इसकी मदद से यात्रियों को काफी आसानी होगी और किराए में भी कमी लाई जा सकेगी। Aviation Turbine Fuel (ATF) prices को कम करने के लिए fuel charge को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था।
ATF prices में कमी के बाद लिया है फैसला
इस बात की जानकारी दी गई है कि ATF prices में कमी के बाद इंडिगो एयरलाइन ने फ्यूल चार्ज में कमी लाई है। यह कहा गया है कि समय की मांग के अनुसार एयरलाइन के द्वारा किराए में बदलाव किया जायेगा। यानि कि अब यात्रियों को कम यात्रा के लिए कम पैसे खर्च करने होंगे। यह चार्ज यात्रियों को दूरी के हिसाब से दिया जाता है लेकिन अब यात्रियों को इससे राहत मिल गई है। ऐसा माना जा रहा है कि अब किराए में भी कमी आयेगी।