Airtel 599 Postpaid Plan: रिलायंस जिओ (Jio) कंपनी और एयरटेल (Airtel) दोनों ही आपस में भीड़ रही है, भारत के अंदर टेलीकॉम सेक्टर में नंबर वन बनने के लिए और दोनों ही कंपनी के पोर्टफोलियो में कई सारे प्रीपेड प्लान और पोस्टपेड प्लान शामिल है।
Airtel 599 Postpaid Plan: एक रेगुलर और एक ऐड-ऑन सिम
कंपनी का ये 559 रुपए वाला प्लान एक रेगुलर और एक ऐड-ऑन सिम के साथ आता है। इसमें इंटरनेट के लिए 75 जीबी डाटा मिलेगा और साथ ही में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी ऑफर की जा रही है। और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।
Jio के मुकाबले ज्यादा OTT सर्विस?
OTT के अंदर इस प्लान में अमेजॉन वीडियो प्राइम (Amazon Prime) की सब्सक्रिप्शन मिलेगी, जिसकी वैलिडिटी 6 महीने तक रहेगी, Disney+ हॉटस्टार 1 साल के लिए मिलेगा और एक्सट्रीम (Xtream) मोबाइल पैक भी ऑफर किया जाएगा।
कई प्रकार के पोस्टपेड प्लान
एयरटेल कंपनी दूसरे और कई प्रकार के पोस्टपेड प्लान को ऑफर करती है, जैसे की ₹399 वाला ₹499 वाला ₹999 वाला ₹1,199 वाला और ₹1,499 वाला, ₹999 से ऊपर वाले एयरटेल फैमिली प्लान के साथ ऐड ऑन बेनिफिट भी मिलेंगे।