मेरठ के हसनपुर में पांच साल की बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि बच्ची को कोई बीमारी नहीं थी। बच्ची की मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि यह घटना हसनपुर क्षेत्र के गांव हथीखेड़ा की है। परिवार में पति, पत्नी और पांच वर्षीय इकलौती बेटी कामिनी है। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे कामिनी अपनी मां के साथ चारपाई पर बैठकर मोबाइल देख रही थी। इसी बीच कामिनी की तबीयत बिगड़ी तो वह बेहोश हो गई। परिजनों ने बेहोशी की हालत में कामिनी को निजी चिकित्सक को दिखाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और वह बेहोश हो गई। उधर, निजी चिकित्सक कहना है कि बच्ची की मौत का कारण हार्ट अटैक भी हो सकता है।
बच्ची की मौत का मामला संज्ञान में नहीं
बच्ची कामिनी पांच साल की थी। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर ध्रुर्वेंद्र सिंह का कहना है कि बच्ची की मौत का मामला संज्ञान में नहीं है। यदि बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया होता तो कारणों का पता लग सकता था।