अभी भारतीय मीडिया के तरफ से एक बड़ी खबर चलाई जा रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि भारत के तरफ से पीओके में पिन पॉइंट एयर स्ट्राइक किया गया है.
तमाम बड़ी मीडिया चैनल ने इसे मोदी सरकार के सेना की नई कामयाबी तो वही 56 इंच के सीना फिर से पाकिस्तान से उसकी जमीन छीना करके हैडलाइन चलाना शुरु कर दिया है.
https://twitter.com/iArmySupporter/status/1329425956239331328?s=20
https://twitter.com/EconomicTimes/status/1329427417006411777?s=20
https://twitter.com/Devdas_wala_Dev/status/1329421611431194625?s=20
मीडिया चैनलों ने टीआरपी के दौर में यहां तक भुला दिया है कि किसी भी देश की सेना किसी व्यक्ति विशेष या किसी प्रधानमंत्री की सेना नहीं कहा जा सकता है खैर इसकी उम्मीद भी भारतीय मीडिया से ना की जाए तो ज्यादा बेहतर है.
हालांकि अब जब तथ्यों की बात करें तो किसी भी प्रकार की नाही एलओसी पर फायरिंग हुई है और ना ही किसी भी प्रकार की ऐसी घटनाओं को रिपोर्ट किया गया है इस बात की पुष्टि इंडियन आर्मी ने किया है और इस ए एन आई के साथ-साथ डीडी नेशनल ने भी खंडित करते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं कहीं पर भी रिपोर्ट नहीं की गई हैं और खबरें अफवाह के तौर पर चल रही हैं.
हमेशा सीआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों से आगे पहुंच कर रिपोर्ट करने वाली भारतीय मीडिया का फिर से एक बार घटिया मीडिया बाजी दुनिया के सामने आ गया है खैर यह बार-बार और आएगा सावधान आपको और हमें रहना है.
BIG BREAKING and Big clarification:
TODAY No firing across LOC
There has been no firing across the LOC today, clarifies Indian Army
Don’t react in panic on rumours of firing across LOC today@ZeeBusiness @ANI @PTI_News https://t.co/v1tn19fndV
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) November 19, 2020
Reports of Indian Army's action in Pakistan-occupied Kashmir (PoK) across the Line of Control are fake: Indian Army Director General of Military Operations Lt Gen Paramjit Singh
(file photo) pic.twitter.com/uHlULDWydh— ANI (@ANI) November 19, 2020