बड़ी संख्या में भारतीय खाड़ी देशों में करते हैं काम
बड़ी संख्या में भारतीय कामगार खाड़ी देशों में काम करते हैं। आवागमन के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विमान कंपनियों के द्वारा समय-समय पर नए दैनिक उड़ानों की घोषणा की जाती है। Air India Express के द्वारा भी ओमान की राजधानी मस्कट के लिए दैनिक उड़ानों की घोषणा की गई है।
बताते चलें कि यह बताया गया है कि यात्रियों के लिए Lucknow -Muscat-Lucknow flight का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। एयरलाइन के वेबसाइट से टिकट बुक किया जा सकता है।
कब से शुरू हो रही है विमान सेवा और क्या होगी टाईमिंग?
बताते चलें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा लखनऊ से मस्कट के लिए विमानों का संचालन 15 March 2024 से शुरू होने वाला है। लखनऊ से flight IX 0149 मस्कट के लिए 7.30 am में प्रस्थान करेगी और उसी दिन Muscat International airport पर 9.35 am में पहुंचेगी। वहीं return flight IX 0150 Muscat International airport से 10:35 am में प्रस्थान करेगी और Lucknow में 3:30pm में पहुंचेगी।
बताया गया है कि 31 मार्च से फ्लाईट Lucknow airport से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और Muscat में 23:35 में लैंड करेगी। रिटर्न फ्लाइट Muscat से 1:25 am में प्रस्थान करेगी और Lucknow में 06:20 am में लैंड करेगी।