Galaxy S24 Series: 2023 में भारत के अंदर जब सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज का प्री-ऑर्डर शुरू हुआ था, तो 1.2 मिलियन यानी की 12 लाख यूनिट की प्री-बुकिंग हुई थी। अब इस रिकॉर्ड को सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज ने तोड़ दिया है।
Galaxy S24 Series: 1.2 मिलियन से ज्यादा डिवाइस हुए प्री-सोल्ड
कोरिया के अंदर सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज (Galaxy S24 Series) ने पहले हफ्ते में 1.2 मिलियन से ज्यादा डिवाइस को प्री-सोल्ड किया हैं। भारत के अंदर सिर्फ 3 दिन में इस नई गैलेक्सी S24 सीरीज के 2,50,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग हुई है।
टॉप AI फीचर दिए गए हैं
इस सीरीज के अंदर टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फीचर दिए गए हैं, जैसे कि सर्कल-टू-सर्च विद गूगल, लाइव ट्रांसलेशन, AI पावर्ड फोटो एडिटिंग, सीन ऑप्टिमाइजर, AI पावर्ड बैटरी मैनेजमेंट और AI Bixby टेक्स्ट कॉल जैसे फीचर्स।