Google Rebrands Bard AI: गूगल ने अपनी चैट बेस्ड AI मॉडल Bard के नाम को बदल दिया है। कंपनी ने इसका नया नाम Gemini रखा है। कंपनी अब 2 नए एक्सपीरियंस को ऑफर करेगी, जैमिनी एडवांस और मोबाइल एप।
Google Rebrands Bard AI: अल्ट्रा 1.0 मॉडल दिया गया है
जैमिनी एडवांस के अंदर अल्ट्रा 1.0 मॉडल दिया गया है। इसकी मदद से टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो प्रोसेसिंग के कई काम बिलकुल आसानी से हो जाएंगे। कंटेंट क्रिएशन और डाटा के लिए यह टूल काफी फायदेमंद होगा।
कई मॉडल्स को सपोर्ट करेगा
अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई का कहना है कि “जैमिनी का इकोसिस्टम कई मॉडल्स को सपोर्ट करेगा, जो डेवलपर और यूजर दोनों के लिए फायदेमंद होगा”। जिसमें ह्यूमन एक्सपर्ट मल्टी टास्क लैंग्वेज को समझ पाएंगे।
सब्सक्रिप्शन प्लान है
गूगल ने Gemini AI का मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड और iOS पर अवेलेबल करवा दिया है। जिससे एप्लीकेशन जेनरेटिव AI की मदद से कई काम कंप्लीट कर सकते हैं। इसकी सब्सक्रिप्शन प्लान भी है, जिससे आप खरीद सकते हैं।