अलग अलग एयरलाइन को BCAS ने जारी किया गाइडलाईन
भारत में Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) के द्वारा अलग अलग एयरलाइन को बैगेज डिलीवरी को लेकर अलर्ट जारी किया है। बताते चलें कि 16 फरवरी 2024 को BCAS के द्वारा 7 मुख्य एयरलाइन को लेटर जारी कर निर्देश दिया है।
किन एयरलाइन को दिया गया है निर्देश?
बताते चलें कि Air India, IndiGo, Akasa, SpiceJet, Vistara, Air India Express Connect और Air India Express एयरलाइन को निर्देश दिया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि बैगेज की टाइमली डिलीवरी सुनिश्चित करें। एयरलाइन को baggage delivery processes को बेहतर करने की सलाह दी गई है।
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि एयरक्राफ्ट इंजन शटडाउन के 10 से 30 मिनट के अंदर ही यात्रियों के बैगेज के डिलीवरी को सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। BCAS की तरफ से यह निर्देश दिया गया है कि इस नियम को जल्द ही 10 दिनों के अंदर 26 फरवरी 2024 तक लागू करें। नियमों के उल्लंघन पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।