लोगों के साथ ठगी की बढ़ रही हैं घटनाएं
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि साईबर अपराधियों के द्वारा मासूम लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। साइबर अपराधी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है यह खबर
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया पर तेजी से खबरें फैल रही हैं। इस खबर में यह कहा जा रहा है कि Railway Ministry के द्वारा sub-inspector & constable के पदों पर वैकेंसी कराई जा रही है। Railway Protection force में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।
क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में पाया है कि यह खबर पूरी तरीके से फ्रॉड है। रेलवे के द्वारा ऐसी कोई भी वैकेंसी नहीं निकाल गई है। लोगों को अपनी निजी जानकारी किसी भी कीमत पर शेयर नहीं करनी चाहिए।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1762109368282051056?t=yM9ty8WgXDdDasPjz85MTw&s=08