भव्य हिंदू मंदिर में प्रवेश की अनुमति
अबु धाबी में बने भव्य हिंदू मंदिर को आज, 1 मार्च से सभी लोगों के लिए खोल दिया गया है। मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा मंदिर और पहला स्टोन मंदिर, BAPS Hindu Mandir का उद्घाटन 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अगर आप भी इस मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि आज यानी कि 1 मार्च से सभी लोगों को इस मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिल चुकी है।
प्रवेश के लिए पहले से पंजीकरण जरूरी
इस बात की जानकारी दी गई है कि 1 मार्च से अगर कोई व्यक्ति इस मंदिर में प्रवेश चाहता है तो उसे संबंधित वेबसाइट और ऐप पर फ्री रजिस्ट्रेशन करना होगा। दरअसल, अभी फिलहाल बड़ी संख्या में यात्री मंदिर में प्रवेश के लिए इच्छुक हैं। देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग मंदिर में दर्शन के लिए यूएई विजिट कर रहे हैं।
हालांकि इस बार के ख्याल रखें कि यूएई रेजिडेंट को मंदिर में प्रवेश के लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। मंगलवार से लेकर रविवार तक सुबह 9 बजे से लेकर 8 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं। सोमवार को यह मंदिर बंद रहेगा।
फोटो पर बैन
इस मंदिर में अगर आप जा रहे हैं तो अपने साथ किसी तरह का बैग न लेकर जाएं। इसके अलावा अपने साथ खाने पीने की वस्तुओं को भी न लेकर जाएं। इस मंदिर के अंदर फोटोग्राफी को बैन कर दिया गया है। इस मंदिर के अंदर फोटोग्राफी पर भी पाबंदी है।