MG ZS EV Excite Pro: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी MG ZS EV का चौथा वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Excite Pro है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के इस नए वेरिएंट में डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।
MG ZS EV Excite Pro: कीमत 19.98 लाख से शुरू
इसके 4 वेरिएंट के नाम इस प्रकार से है। जिसमें Executive, Excite Pro, Exclusive Plus और Essence शामिल है। इस नए वेरिएंट की कीमत भारत में 19.98 लाख से शुरू है। एग्जीक्यूटिव ट्रिम से ये नया ट्रिम 1 लाख ज्यादा महंगा है।
अफॉर्डेबल और फीचर रिच EV
जो लोग डीसेंट ड्राइविंग रेंज के साथ एक अफॉर्डेबल और इसके साथ-साथ फीचर रिच इलेक्ट्रिक एसयूवी (e-SUV) को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह गाड़ी उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगी, इस प्राइस रेंज के हिसाब से।
50 मिनट में 80% चार्ज
इसमें 50.3 किलोवाट ऑवर की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसमें 461 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 0 से 80% चार्ज होने में 50 मिनट का वक्त लगेगा, अगर आप इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करेंगे।