Golden Visa को लेकर जारी किया गया है अपडेट
संयुक्त अरब अमीरात में गोल्डन वीजा को लेकर अहम अपडेट जारी कर दी गई है। Sheikh Hamdan ने इस बात का निर्देश दिया है कि Dubai imams, preachers, muezzins, Muftis, और religious scholars को गोल्डन वीजा प्रदान किया जायेगा।
दुबई वीजा के लिए किन शर्तों को करना होगा पूरा?
कहा गया है कि Imams और preachers को दुबई वीजा पाने के लिए यह जरूरी है कि वह कि वह दुबई में 20 से अधिक साल से सेवा दे रहे हो। यानी कि दुबई में 20 साल से सेवा करने वाले ईमाम को गोल्डन वीजा की सेवा दी जाएगी। साथ ही उनकी सेवा भी बढ़ाई जाएगी।
दुबई के क्राउन प्रिंस Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum ने यह ऑर्डर जारी किया है कि जिस imams, preachers, muezzins, Muftis, और religious scholars ने दुबई में 20 साल से अधिक अपनी सेवा दी है उन्हें गोल्डन वीजा प्रदान किया जायेगा। गोल्डन वीजा की वैधता 10 साल की होती है।