आरोपी पर की जाती है कड़ी कार्यवाही
संयुक्त अरब अमीरात में अगर कोई वाहन चालक UAE Federal Traffic Law का पालन नहीं करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाती है। आरोपी ड्राइवर को जेल की सजा हो सकती है साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
भूल कर भी ना करें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
यातायात अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे वाहन चलाता है जिससे दूसरे की जिंदगी को खतरा हो तो उस पर Dh2,000 जुर्माना, 23 black points और उसका वाहन 60 दिन के लिए जब्त हो सकता है। पब्लिक और प्राइवेट फैसिलिटी को नुकसान पहुंचने पर Dh2,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
अगर कोई वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाता है तो उसका वाहन 60 दिन के लिए जब्त कर लिया जाता है और लाइसेंस एक साल तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। भारी वाहन से किसी तरह का हादसा हो जाने पर Dh3,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है। एक साल के लिए लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा।