सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा चलाया जा रहा है जांच अभियान
बहरीन में Labour Market Regulatory Authority (LMRA) के द्वारा अलग अलग इलाकों में जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि लेबर नियमों का उल्लंघन करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके। इस दौरान 808 inspection campaigns किए गए हैं। बताया गया है कि 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक चलाए गए इस अभियान में 79 कामगारों को गिरफ्तार किया गया है और 127 को डिपोर्ट किया गया है।
सभी governorates के अलग अलग दुकानों पर किया गया है जांच अभियान
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी governorates के अलग अलग दुकानों पर जांच किया गया है। इस दौरान Muharraq Governorates में दो और Southern Governorate में एक अभियान किया गया है। इस जांच अभियान में आंतरिक मंत्रालय, Nationality, Passports and Residence Affairs (NPRA) सहित कोस्ट गार्ड ने भी इस जांच अभियान में भाग लिया है।
नागरिकों से अपील की गई है कि अगर कोई व्यक्ति लेबर नियमों का उल्लंघन करता है तो तुरंत www.lmra.gov.bh या मंत्रालय के call centre 17506055 या Suggestions and Complaints System (Tawasul) में कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं।