बनारस एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ानें की धमकी
सोमवार शाम को बनारस को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के आधिकारिक मेल आईडी पर यह धमकी भरा संदेश आया जिसमें बनारस सहित देश के 30 एयरपोर्ट प्लेटफार्म से उड़ने के धमकी दी गई है। इस मैसेज में यह जानकारी दी गई है कि हमने सभी 30 एयरपोर्ट पर बम फिट कर दिए हैं और रिमोट का बटन दबाते ही एक के बाद एक ब्लास्ट होता चला जाएगा।
एयरपोर्ट पर हाई सिक्योरिटी टीम ने बुलाई तत्काल मीटिंग
इस मैसेज की मिलने के बाद चारों तरफ खलबली मच गई और तुरंत ही एयरपोर्ट पर हाई सिक्योरिटी टीम को बुलाकर मीटिंग शुरू कर दी गई। सभी गेटों पर निगरानी बढ़ाने के साथ चेकिंग भी शुरू कर दी गई। बताया गया कि इस मेल हिंदी में लिखा गया था और साथ ही बम के इमोजी इस्तेमाल किया गया था।
अधिकारियों का कहना है कि यह हरकत किसी सिरफिरे व्यक्ति की हो सकती है। यह खबर मिलने के तुरंत बाद ही सीआईएसएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और अलर्ट जारी कर दिया गया।