सभी नियोक्ताओं के लिए जारी किया गया अपडेट
सऊदी में सभी नियोक्ताओं के लिए अपडेट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उन्हें जल्द ही अपने बिजनेस की ब्रांचेस और उसमें काम करने वाले कर्मचारी के डाटा को अपडेट कर देना चाहिए। इस बात की जानकारी दी गई है कि नियोक्ताओं को यह काम डेड लाइन के पहले ही कर देना चाहिए।
Saudi Ministry of Human Resources के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Qiwa platform के जरिए आसानी से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। प्रतिष्ठानों में ऑपरेशन और मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
अलग-अलग प्रतिष्ठानों के लिए तय की गई है अलग-अलग डेड लाइन
बताते चलें कि अलग अलग प्रतिष्ठानों के लिए अलग अलग डेड लाइन तय किया गया है। करीब 20 कामगारों वाले प्रतिष्ठान के लिए 30 मई डेड लाइन तय की गई है। 21 से लेकर 40 कामगारों के प्रतिष्ठान के लिए 30 जून और करीब 50 कामगारों वाले प्रतिष्ठान के लिए 30 जुलाई डेड लाइन तय की गई है।