टैक्सी में कोई कीमती सामान छूट जाता है तो क्या करें?
संयुक्त अरब अमीरात में अगर टैक्सी में आपका कोई कीमती सामान छूट जाता है तो आप उसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपने Hala taxi से ऑनलाइन टैक्सी बुक की है आपका कोई कीमती सामान छूट जाता है तो आप आसानी से RTA Call Centre में 800 9090 पर कॉल कर सकते हैं। अपने ट्रिप की डिटेल शेयर करने के बाद आपको सामान मिल जायेगा।
इसके अलावा अपने कीमती सामान के लिए आप आसानी से ask@rta.ae पर ईमेल भी कर सकते हैं। RTA app को डाउनलोड कर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
ऐप के जरिए भी कर सकते हैं शिकायत
ऐप से शिकायत दर्ज कराने के लिए top-right section में क्लिक करना होगा। इसके बाद “feedback” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद “Lost & Found” पर क्लिक करना होगा। फिर अपने खोए हुए सामान और जर्नी की डिटेल प्रदान की जाएगी। वहीं RTA station पर भी जा सकते हैं।