iPad 10th generation की कीमतों में आएगी कमी
Apple ने इस बात की जानकारी दी है कि नए iPad के लॉन्च के बाद iPad 10th generation की कीमतों में कमी आयेगी। इस बात की जानकारी दी गई है कि Apple iPad के 10th जेनरेशन को भारत में ₹39,900 में लांच किया गया था। 64GB storage variant के लिए ग्राहकों को यह कीमत चुकानी होती थी।
क्या हैं iPad 10th generation specifications?
इस आईपैड के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 10.9-inch multi-touch IPS LED display दिया गया है जो कि 2360×1640 pixels रिजॉल्यूशन और 500 nits की पीक ब्राइटनेस से लैस है। यह आईपैड Apple Pencil 1st generation को सपोर्ट करता है। यह आईपैड hexacore A14 Bionic chipset से लैस है और लेटेस्ट iPadOS 17 पर काम करता है।
क्या है कैमरे की खासियत?
इस आईपैड के कैमरे की खासियत की बात करें तो 12MP rear camera दिया गया है। वहीं 12MP ultra wide angle का सेल्फी शूटर भी दिया गया है। 28.6 watt hour lithium polymer battery दी गई है जो कि 10 घण्टे तक का बैकअप प्रदान करती है। इसमें USB-C port भी दिया गया है।