एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा कैंसिल कर दी गई हैं सभी फ्लाईट
Air India Express के द्वारा 9 मई 2024 को भारत से मस्कट के लिए सभी विमानों को रद्द कर दिया गया है। बताया गया है की विमानों के रद्द होने के बाद बड़ी संख्या में
यात्री भारत में ही फंस गए हैं। ट्रैवल एजेंट के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि भारत से ओमान के लिए संचालित सभी पांच फ्लाईट को रद्द कर दिया गया है।
कौन सी फ्लाईट हुई हैं प्रभावित?
बताया गया है कि Mumbai-Muscat, Calicut-Muscat, Kannur-Muscat, Mangalore-Muscat और Thiruvananthapuram-Muscat flight प्रभावित हुई हैं। दरअसल मंगलवार को बड़ी संख्या में एयरलाइन के क्रू मेंबर्स ने स्ट्राइक कर दी जिसके बाद एयरलाइन को अचानक से विमानों को स्थगित करना पड़ा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि स्ट्राइक के कारण करीब 85 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। दरअसल, करीब 300 मेंबर्स ने बीमार होने का बहाना बनाने के बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया था और छुट्टी ले ली थी।