भारतीय नागरिक को किया गया है गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जांच के आधार पर यह पता लगाया गया है कि आरोपी के पास लाखों का सोना है। कस्टम अधिकारियों ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
बैंकॉक से आया था भारतीय आरोपी
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि भारतीय आरोपी बैंकॉक से आया था। उसके पास 1150gms का सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 72.84 लाख रुपए है। आरोपी यात्री के साथ एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। Customs Act, 1962 के तहत गिरफ्तारी कर आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1790040346572816663?t=u-hgpu83kLssLsxhQiF2QQ&s=08
पहले भी विदेशों से खासकर खाड़ी देशों से सोने की तस्करी की कोशिश की जा चुकी है
पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा विदेशों से सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लेते हैं।