सऊदी की एयरलाइन ने फ्लाइट कीमतों में डिस्काउंट की घोषणा की
सऊदी की नेशनल एयरलाइन के द्वारा समर ऑफर के तहत कई स्थानों के लिए टिकट पर छूट की घोषणा की गई है। Saudia Airline के द्वारा कई स्थानों के लिए 25% तक की छूट की घोषणा की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों को कई शर्तों के आधार पर छूट का लाभ प्रदान किया जाएगा।
कितना दिया जायेगा डिस्काउंट?
अधिकारियों के द्वारा इस्पात की जानकारी दी गई है की एडल्ट टिकट पर यात्रियों को 25 फ़ीसदी तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा पहली संतान पर कंप्लीमेंट्री फ्री टिकट दी जाएगी यानी कि पहले बच्चे का कोई भी टिकट शुल्क नहीं लगेगा।
दूसरे बच्चे पर मिलेगी 50% की छूट
यह भी कहा गया है कि दूसरे बच्चे के टिकट पर 50% की छूट दी जाएगी। छूट का लाभ उठाना चाहते हैं तो तुरंत ही करें टिकट की बुकिंग।
कब से कब तक कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि टिकट की बुकिंग 27 मई से लेकर 2 जून तक की गई थी। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्री 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त 2024 तक यात्रा कर सकते हैं। यह डील केवल इकोनॉमी क्लास पर निर्भर करेगा और राउंड ट्रिप के साथ वनवे फ्लाईट पर भी वैलिड होगा। छूट केवल टिकट प्राइस पर ही मिलेगा, टैक्स और सरर्चाज को इसमें नहीं जोड़ा गया है।