गर्मी से राहत के लिए एलजी वी के सक्सेना के निर्देश
दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने भीषण गर्मी को देखते हुये लेबर एवं श्रमिकों के लिये दोपहर 12-3 बजे सवेतन छुट्टी रखने के आदेश जारी किए हैं। भीषण गर्मी में काम करने वाले श्रमिकों के लिए यह फैसला राहत की खबर लेकर आया है।
“समर हीट ऐक्शन प्लान” को लेकर आलोचना
इतनी भीषण गर्मी के बावजूद “समर हीट ऐक्शन प्लान” को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उनके मंत्रियों द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाये जाने के लिए एलजी सक्सेना ने कड़ी आलोचना की है। यह विषय चर्चा का मुख्य बिंदु बन गया है।
डीडीए की पहल, पर अन्य विभाग पीछे
डीडीए 20 मई से ही श्रमिकों के लिए सवेतन छुट्टी की सुविधा दे रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले विभाग जैसे दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी अब तक ऐसा नहीं कर रहे थे।
मुख्य सचिव को तत्काल बैठक का निर्देश
इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने का निर्देश दिया है। इसके माध्यम से श्रमिकों को गर्मी से राहत देने के लिए समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।