बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट कार्ड के नए नियम लागू होने वाले हैं. ब्याज दर में बदलाव
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होल्डर हैं, तो ध्यान दें कि 23 जून से नए नियम लागू हो रहे हैं। मौजूदा समय में, बकाया राशि पर ब्याज दर 3.49 फीसदी प्रति माह (41.88 फीसदी सालाना) है।
लेकिन 23 जून से, सभी BOBCARD One co-branded क्रेडिट कार्ड मेंबर्स के लिए ब्याज दर बढ़कर 3.57 फीसदी प्रति माह (45 फीसदी सालाना) होगी।
ओवर-लिमिट फीस में इजाफा
क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अब और ज्यादा ओवर-लिमिट फीस का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में, जब भी आप निर्धारित क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं, तो बैंक 2.5 फीसदी या 400 रुपये (जो भी ज्यादा हो) ओवर-लिमिट फीस वसूलता है।
23 जून से, यह फीस बढ़कर 2.5 फीसदी या 500 रुपये (जो भी ज्यादा हो) हो जाएगी। ध्यान दें, ओवर-लिमिट ट्रांजेक्शन तभी हो सकेंगी जब आपने वनकार्ड ऐप में ओवर-लिमिट कार्ड कंट्रोल इनेबल किया हो।
देर से पेमेंट करने पर चार्ज
पेमेंट की ड्यू डेट पर या मिनिमम अमाउंट से कम पेमेंट करने पर बैंक लेट पेमेंट चार्ज लागू करता है। वर्तमान में, लेट पेमेंट चार्ज 100 रुपए से 1,200 रुपए के बीच है। लेकिन 23 जून से, लेट पेमेंट चार्ज रिवाइज होकर 250 रुपए से 1,250 रुपए के बीच होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के इन नए बदलावों से अब क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को और अधिक सावधानी बरतनी पड़ेगी।