ट्रांसिट वीजा यात्रियों के लिए है लाभकारी
संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा प्रदान किया जाने वाला ट्रांसिट वीजा यात्रियों को कुछ घंटे यूएई में घूमने का मौका प्रदान करता है। यूएई में ट्रांजिट वीजा पाने के लिए आपके पास से कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जैसे कि आपके पास कम से कम तीन महीने की वैधता वाला पासपोर्ट होना चाहिए। व्हाइट बैकग्राउंड वाला फोटो होना चाहिए। जहां जा रहे हैं वहां का टिकट होना चाहिए।
इस बात का भी यात्री को ख्याल रखना चाहिए कि केवल यूएई बेस्ड एयरलाइन के द्वारा ही ट्रांसलेट वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है इसलिए इस बात का ख्याल रखें की आपने इन्हें एयरलाइन से टिकट की बुकिंग कराई है। दुबई भ्रमण करना चाहते हैं तो टिकट की बुकिंग Emirates Airline या Fly Dubai से होनी चाहिए। अबू धाबी में भ्रमण के लिए Etihad Airways या Air Arabia से टिकट की बुकिंग करनी चाहिए।
कितने समय की होती है वीजा की वैधता
ट्रांसिट वीजा की वैधता 48 घंटे से लेकर 96 घण्टे तक की होती है। 48 घंटे वाला वीजा निशुल्क होता है और 96 घण्टे वाले वीजा के लिए Dh50 चुकाना होता है। देश से एग्जिट करने के समय यात्री को Dh300 का भुगतान करना होता है।