अधिकारियों ने लॉन्च किया “Nusuk Wallet”
सोमवार को सऊदी अधिकारियों के द्वारा “Nusuk Wallet” लॉन्च किया गया है जो कि को कि पहला अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल वॉलेट होगा जिसका इस्तेमाल उमराह और हज यात्री कर पाएंगे। सऊदी प्रेस एजेंसी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस डिजिटल वॉलेट की मदद से तीर्थयात्री अपने पैसे और खर्च को अच्छी तरह मैनेज कर पाएंगे।
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Nusuk Wallet में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
डिपार्टमेंट ने मिलकर लिया है फैसला
Saudi Ministry of Hajj and Umrah (MoHU), और Saudi National Bank (SNB AlAhli) ने मिलकर इस प्रोग्राम को लॉन्च किया है। इसके अलावा तीर्थ यात्रियों के लिए digital identity service भी लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही आंतरिक मंत्रालय के द्वारा में 2024 में डिजिटल आइडेंटिटी सर्विस भी शुरू की गई है जिसकी मदद से विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उनके आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।