कड़ी धूप में काम करने पर मनाही
ओमान में “midday work stoppage policy” का नियम लागू कर दिया गया है। इस नियम के अनुसार किसी भी कामगार को दोपहर में एक चुनिंदा समय के अंदर कड़ी धूप में काम करने की अनुमति नहीं होती है। कर्मचारियों को धूप में काम करने से किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का ख्याल रखना काफी जरूरी है क्योंकि कई बार कड़ी धूप के कारण उनके जान जाने का भी खतरा होता है।
कब से कब तक लागू रहेगा तब नियम?
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह नियम जून, जुलाई और अगस्त के महीने में 12:30 p.m. से लेकर 3:30 p.m तक लागू रहेगा और इस दौरान किसी भी कामगार को खुले में काम करने की इजाजत नहीं होगी।
सभी नियोक्ताओं को मानना होगा यह नियम
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी नियोक्ताओं को इस नियम का पालन करना होगा और कामगारों के लिए उचित व्यवस्था करनी होगी। अलग अलग इलाकों में श्रम मंत्रालय के द्वारा जांच भी की जा रही है ताकि किसी को कोई भी परेशानी न हो।