रोड क्लोजर की घोषणा की गई
संयुक्त अरब अमीरात में कुछ दिनों के लिए रोड क्लोजर की घोषणा की गई है। यातायात अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अबू धाबी का एक मेजर रोड आने वाले कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को सभी तरह की सावधानियां बरतनी होंगी। Sheikh Rashid bin Saeed Street पर यह पाबंदी लागू होने वाली है।
कब से शुरू हो रहा है रोड क्लोजर?
अधिकारियों के द्वारा यह सूचना दी गई है कि Sheikh Rashid bin Saeed Street पर यह रोड क्लोजर शनिवार 8 जून 12am से शुरू होने वाला है और सोमवार 10 जून 5am तक चलेगा। इस बात की जानकारी दी गई है कि जंक्शन और दो लेफ्ट लेन दोनों साइड की तरफ से बंद रहेंगे।
सोशल मीडिया के जरिए अधिकारियों ने रोड क्लोजर की जानकारी दी है। वाहन चालकों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि ग्रीन लेन अनअफेक्टेड रहेंगे यानी कि उस पर आवागमन को लेकर किस तरह के परेशानी नहीं आएगी।