लॉन्च की गई एक नई सेवा
सऊदी में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सेवा लॉन्च की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि शनिवार को मदीना इलाके में Smart Robot service को लॉन्च कर दिया गया है। Prophet’s Mosque के पास सेंट्रल एरिया में इस सेवा को शुरू किया गया है।
इसकी मदद से तीर्थ यात्रियों को अलग-अलग भाषाओं में दिशा निर्देश दिए जा सकेंगे। दरअसल कई ऐसे तीर्थ यात्री होते हैं जो दूसरी भाषाओं की जानकारी न होने के कारण यात्रा के दौरान परेशानी उठाते हैं। इन्हीं तीर्थ यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
दुनिया भर के अलग-अलग 96 भाषाओं में दी जाएगी सेवा
इसकी मदद से तीर्थ यात्रियों को दिशा निर्देश सहित सभी तरह की जानकारी और स्वास्थ्य गाइडलाइन भी दिया जाएगा। तीर्थ यात्रियों को स्मार्ट रोबोट सर्विस 96 भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उन्हें कम्युनिकेशन में किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके साथ ही वॉलिंटियर्स की भी नियुक्ति की गई है ताकि तीर्थ यात्रियों को सही जानकारी प्राप्त हो सके।