भारतीय यात्रियों के लिए बढ़ा किराया
संयुक्त अरब अमीरात और भारत की आवागमन करने वाले यात्रियों को यात्रा के लिए अधिक किराए का भुगतान करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार Bakrid holidays के कारण किराए में और संभावित बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद यात्रियों को परेशानी हो रही है। बताया गया है कि करीब एक सप्ताह पहले ही केरल और यूएई के बीच फ्लाइट टिकट की कीमत करीब ₹15000 की जो कि अब बढ़कर ₹35000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की हो चुकी है।
इसके अलावा यात्री अगर कनेक्टिंग साइट की सेवा भी लेने की प्लानिंग कर रही है तो घर पहुंचने में करीब 10 से 15 घंटे का समय लग रहा है। IndiGo, Spice Jet, Air India Express और Vistara फ्लाईट के लिए यात्रियों को वन वे टिकट के लिए अभी ₹50000 तक का भुगतान करना पड़ रहा है।
हॉलीडे के कारण बढ़ा है किराया
वहीं Air India, Emirates Airlines और Etihad के लिए भी यात्रियों को टिकट प्राइस के तौर पर और करीब₹60000 तक का भुगतान करना पड़ रहा है। हॉलीडे के कारण यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसके कारण टिकट की कीमतें भी बढ़ी हैं।