भीषण गर्मी से बचने के लिए जरूरी नियमों का करना चाहिए पालन
सऊदी में वार्षिक हज यात्रा शुरू हो चुकी है ऐसे में तीर्थ यात्रियों को भीषण गर्मी से बचने के लिए कुछ जरूरी और नियमों का पालन करना चाहिए। बताया गया है कि इस दौरान तापमान करीब 43ºC रह सकता है। इसके कारण बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि हज को पूरा करने में करीब 5 दिन का समय लगता है और इस दौरान लोग घर से बाहर ही रहते हैं इसलिए इस तरह के मौसम में काफी दिक्कत होती है।
पर्याप्त पानी पीने की दी गई है सलाह
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि तीर्थ यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो। इस दौरान सभी को अपने साथ छाता रखना चाहिए। लोगों का कहना है कि हज उनके लिए काफी जरूरी है और वह हर तरह से इसे पूरा करना चाहते हैं।