डायरेक्ट सनलाइट में काम करना ठीक नहीं
सऊदी अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि किसी भी कामगार के लिए इस तरह के भीषण गर्मी में डायरेक्ट सनलाइट में काम करना ठीक नहीं है इससे उनकी तबीयत काफी खराब हो सकती है। इसी तरह की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों के द्वारा वर्क बैन की सेवा शुरू की जाती है जिसके बाद उन्हें कड़ी धूप में काम करने की मनाही होती है।
सऊदी में कब से लागू हो रहा है वर्क बैन?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी में वर्क बैन का नियम 15 जून से शुरू हो चुका है। प्रतिष्ठानों में यह नियम 12 PM से लेकर 3 PM बजे तक लागू कर दिया गया है। Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) और National Council for Occupational Safety and Health (NCOSH) के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वर्क बैंक अच्छी तरह से लागू हो।
यह कहा गया है कि सभी प्रतिष्ठानों को इस नियम का पालन करना होगा और बेहद जरूरी होने पर ही अनुमति लेने के बाद ही डायरेक्ट सनलाइट में काम कराया जा सकता है। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं कर रहा है तो तुरंत इसकी शिकायत करें और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।