बड़ी लापरवाही आई सामने
एयर इंडिया की एक फ्लाइट में ऐसी घटना सामने आई है जो स्टाफ की लापरवाही को दर्शाती है और जैसे लोगों की जान भी जा सकती थी। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 9 जून की है जब बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रही फ्लाइट में यात्री के खाने में ब्लेड चली गई थी। पीड़ित ने इस संबंध एक पोस्ट सोशल मीडिया X पर शेयर किया है।
मैथर्स पॉल नामक पीड़ित ने बताया कि उन्होंने एयर इंडिया की इस फ्लाइट में भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट ऑर्डर किया था। उन्होंने बताया कि इस चार्ट में एक ब्लड का टुकड़ा था जो खाने के साथ उनके मुंह में चला गया। लेकिन उन्हें इस बात का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत खाना धूक दिया।
एयरलाइन ने कबूल की अपनी गलती
बताते चलें कि एयरलाइन ने इस मामले में अपनी गलती मान ली है और कहा है कि ब्लेड फूड प्रोसेसिंग यूनिट का है। इस मामले में जांच का भरोसा दिया गया है। इस मामले में खेद व्यक्त किया गया है और आगे से ऐसी घटना न होने की बात कही गई है।
https://x.com/MathuresP/status/1799968750722232476