यूएई जाने वाले यात्रियों के लिए जारी किए गए नए गाईड लाइन
भारत से यूएई ट्रैवल करने वाली यात्रियों के लिए नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं। बताते चने की कुछ एयरलाइन के द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि यूएई यात्रा करने वाली यात्रियों को अपने साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को जरूर रखना चाहिए। अगर यात्रियों के पास यह डॉक्यूमेंट नहीं होता है तो उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। SpiceJet, Air India आदि एयरलाइन से इस संबंध में जानकारी मिली है।
एयरलाइन के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
बताते चले कि एयरलाइन के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी नियम कहा गया है कि यात्रियों के पास valid passports, return tickets, accommodation details, और financial proof होना चाहिए।
इस बात का ख्याल रखना होगा यात्री का पासपोर्ट एंट्री के 6 महीने बाद तक वैध है।
इसके साथ उनके पास कंफर्म रिटर्न टिकट होना चाहिए, होटल रिजर्वेशन की कंफर्म टिकट होना चाहिए और 1 मंथ विजा के लिए Dh3,000 और आगे के स्टे के लिए Dh5,000 होना चाहिए।