दुबई मॉल ने पेड पार्किंग की घोषणा की
बुधवार को दुबई मॉल के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पेड पार्किंग की सेवा शुरू की जाएगी। Salik Company के साथ मिलकर यह सेवा 1 जुलाई से शुरू की जाएगी। बताया गया है कि नई पेड पार्किंग की सेवा दुबई मॉल के Grand Parking, Cinema Parking, और Fashion Parking में शुरू की जाएगी।
वीकेंड के दौरान कुछ घंटे मिलेगी निशुल्क पार्किंग की सुविधा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी देते हुए की वीकेंड के दौरान वाहन चालकों को पहले चार घंटे उनसे पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके बाद पार्किंग के लिए Dh20 और Dh1,000 के बीच भुगतान करना होगा। वीकेंड के दौरान पहले 6 घंटे निशुल्क होंगे और फिर घंटे के हिसाब से उनपर चार्ज लगाया जाएगा।
बताया गया है की शुल्क का भुगतान टिकट के जरिए नहीं बल्कि vehicle plate recognition के जरिए किया जाएगा। इसमें automatic number plate recognition और radio frequency identification (RFID) technology का इस्तेमाल किया जाएगा।